पटनाः बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन चुकी है और मंगलवार को मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो गया है. इसके पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मंगलवार को आरजेडी (RJD) से 16, जेडीयू (JDU) से 11, कांग्रेस (Congress) से 2, हम (HAM) से एक और निर्दलीय एक विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नए मंत्रियों को गुरु मंत्र दिया है.


हमारे ऊपर देश के लोगों की नजर: उपेंद्र कुशवाहा


मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया और कहा- "बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी माननीयों को हार्दिक बधाई. कामना है कि सरकार में शामिल सभी मंत्री बेहतर आपसी समन्वय के साथ श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को पूरी ताकत देंगे. साथ ही बिहार में पूर्ण अमन-चैन को बनाए रखते हुए विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे. ख्याल रहे, सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों की नजर है हमारे ऊपर."






यह भी पढ़ें- Subhash Singh Death: BJP विधायक और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS थे भर्ती


उपेंद्र कुशवाहा को भी थी मंत्री बनाए जाने की चर्चा


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को भी जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी. कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें भी कोई विभाग दिया जा सकता है. हालांकि अंत में जो लिस्ट आई उसमें कहीं उपेंद्र कुशवाहा का नाम नहीं था. इस बीच वो शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे. कहा जा रहा है कि वो महाराष्ट्र गए हैं. इधर, यह भी खबर है कि उपेंद्र कुशवाहा को कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी जेडीयू की ओर से कोई बयान नहीं आया है.


यह भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार के इस वीडियो को शेयर कर गिरिराज सिंह ने किया हमला, तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान