पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में उठाकपटक चल रही है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के फिर से बीजेपी के साथ जाने की अटकलें लग रही हैं. इस बीच आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार (27 सितंबर) को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बारे में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ठीक कहा है. नीतीश गुट में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके (नीतीश कुमार) लोग कहीं न कहीं किसी के संपर्क में हैं. नीतीश गुट में टूट निश्चित है. नीतीश कुमार गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. उनके बयानों से पता चलता है. सीएम नीतीश कुमार डरे हुए हैं. उनकी कार्यशैली और साख में कमी आई है. 


'सीएम नीतीश कुमार भविष्य नहीं'


आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के नेतृत्व में नीतीश कुमार चल रहे हैं. उनकी पार्टी समाप्त हो गई है. उनका जनाधार साथ नहीं है. नीतीश कोई भी दावा करें कोई मतलब नहीं है. हम बार-बार बोलते हैं कि आरजेडी के साथ सीएम नीतीश कुमार का भविष्य नहीं है न ही बिहार का भविष्य है. कुशवाहा ने यह भी कहा कि अगर नीतीश की फिर से वापसी होती है तो एनडीए और बीजेपी में टूट हो जाएगी.


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने जब जेडीयू का साथ छोड़ा था तो कहा था कि नीतीश की पार्टी में टूट होगी. कई लोग साथ छोड़ेंगे. इसके बाद कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने भी नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया. ऐसे में एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा ने भविष्यवाणी की है.


लोकसभा चुनाव नजदीक, बिहार में सियासत तेज


दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में तैयारियों के बीच खूब बयानबाजी हो रही है और अटकलें भी लगाई जा रही हैं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर चल रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कह दिया है कि एनडीए में नीतीश के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं. उन्होंने हम लोगों के साथ धोखा दिया. ऐसे ही नीतीश कुमार को पलटू चाचा नहीं कहते हैं.


ये भी पढ़ें: Manoj Jha Row: भाई चेतन के साथ बहन सुरभि आनंद भी मैदान में उतरीं, RJD सांसद मनोज झा को देखिए कैसे दिया जवाब