लखीसराय: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर खूब हमला बोला. वे लखीसराय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम ने बिहार का तेरहवां कर दिया है. 13वां तो समझते ही हैं बिहार के लोग कि क्या होता है. कहा कि 13वीं के बाद 14वीं यात्रा नहीं होती है. कहा कि सबसे बड़े दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने तो कह दिया है कि पहले यात्रा उपयोगी होती तो फिर यात्रा की जरूरत नहीं होती. आप पिकनिक मत मनाइए.


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों द्वारा अपनी संपत्तियों की घोषणा को महज खानापूर्ति और जनता से धोखा बताया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें बताना चाहिए कि राजनीति के अल्पकाल में ही वे पांच मकान, 47 प्लॉट सहित अरबों की अकूत बेनामी संपत्तियों के मालिक आप नहीं तो कौन?


लालू के कई घोटालों की दिलाई याद


विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद ने गरीबों का मसीहा बनने का नाटक कर पशुपालन घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी घोटाला जैसे अनेक घोटाला कर अकूत संपत्ति अर्जित की और उसे अपने बच्चों के नाम निवेशित किया. कहा कि इन सबों की अकूत संपत्ति का पता तभी लगेगा जब मंत्री पति पत्नी के अलावा इनके बेटे, बहू, आश्रित बेटी की संपत्ति की घोषणा की जाए.


उन्होंने कहा कि तेजस्वी पूरी ईमानदारी से बिहार की जनता को बताते कि पटना  प्राइम लोकेशन वाली करोड़ों की जिस 3.5 एकड़ जमीन पर उनका बिहार का सबसे बिगेस्ट मॉल बन रहा था उस जमीन को उन्होंने कैसे हासिल किया? यह भी बताना चाहिए कि क्या वह जमीन रेलवे के रांची और पूरी के दो होटलों को लीज पर देने के एवज में हासिल नहीं की गई थी? क्या बेनामी और शेल कंपनियों के जरिए धोखाधड़ी कर करोड़ों की संपत्ति हथियाने के आरोप में ही सीबीआई ने उन्हें चार्जशीटेड कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम नहीं किया है?


यह भी पढ़ें- Watch: पवन सिंह के गाने पर देखिए देसी ठुमका, सासाराम नगर निगम की डिप्टी मेयर जीत की खुशी में खूब नाचीं