पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी (BJP) बिहार को लेकर काफी एक्टिव है. 2024 लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर अभी से बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है. दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा (Lok Sabha Elections) और बिहार विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और जनता के आशीर्वाद से देश और बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. नीतीश कुमार को प्रदेश की जनता रिजेक्ट कर चुकी है.
नीतीश कुमार की फितरत है धोखा देना- विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की पूरी राजनीति दूसरों के कंधों पर चढ़ कर हुई है. नीतीश कुमार की फितरत रही है कि जिसने उनको आगे बढ़ाया, साथ दिया, उसी को उन्होंने धोखा दिया. 2013 में उन्होंने बीजेपी को धोखा देकर आरजेडी से गठजोड़ किया था. फिर दोबारा नीतीश कुमार 2022 में जनता के जनादेश का अपमान कर ‘जंगल राज’ के प्रतीक आरजेडी की गोद में जाकर बैठ गए.
'नीतीश कुमार की कोई विश्वसनीयता नहीं है'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हकीकत यह है कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी-जेडीयू साथ मिलकर लड़ी थी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव के पहले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था. जेडीयू के 44 सीट आने पर भी बीजेपी ने अपना वादा निभाया लेकिन नीतीश कुमार ने दगा दिया. जनता के बीच अब नीतीश कुमार की कोई विश्वसनीयता नहीं है.
'नीतीश कुमार पर बोला हमला'
बीजेपी नेता ने कहा कि मात्र सात सदस्यों वाले नेता नीतीश कुमार को पहली बार 2000 ई. में बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया. अटल बिहारी वाजपेयी की केन्द्र की सरकार में रेल और कृषि जैसे बड़े मंत्रालय देकर नीतीश कुमार का कद बीजेपी ने बढ़ाया. बीजेपी ने हमेशा पूरी निष्ठा के साथ नीतीश कुमार का साथ दिया लेकिन जब-जब मौका मिला नीतीश कुमार ने बीजेपी की पीठ में छुरा भोंका. विश्वासधात करना शुरू से ही नीतीश कुमार की आदत और फितरत रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के साथ जाने की अफवाहों पर BJP ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा दावा