पटना:  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने रविवार को कहा कि पीएम पद के प्रत्याशी के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कांग्रेस (Congress) के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं. जेपी, लोहिया और कर्पूरी के गैर कांग्रेसवाद के सिद्धांत को तिलांजलि देने वाले नीतीश कुमार को कुछ माह पहले कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने दरवाजे से बैरंग वापस कर उन्हें उनकी औकात बता दी थी. एक ओर बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने का अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार कांग्रेस और आरजेडी जैसे भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठकर भ्रष्टाचारयुक्त देश बनाने का तिकड़म कर रहे हैं.


'बीजेपी दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीत जाएगी'


विजय सिन्हा ने कहा कि अगर यूपीए राहुल गांधी के बजाय नीतीश कुमार को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मान ले तो बीजेपी दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीत जाएगी. जेडीयू की हैसियत बिहार में अपने बूते सिंगल डिजिट की भी नहीं है, जिस आरजेडी के भरोसे नीतीश कुमार झांसे की राजनीति कर रहे हैं इससे बीजेपी का रास्ता और आसान ही गया है.


बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी- विजय सिन्हा


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके नीतीश कुमार विश्वसनीयता के घोर संकट के दौर से गुजर रहे हैं. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है भ्रष्टाचारी आरजेडी के झाड़ पर चढ़ाने से पीएम का सपना देख रहे हैं, जिसकी दूर-दूर तक कोई वैकेंसी ही नहीं है. 2024 और 2025 में बीजेपी बिहार की जनता को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने का काम करेगी और बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. बिहार की जनता मौकापरस्त विश्वासघाती नीतीश कुमार को अब कभी स्वीकार नहीं करेगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?