पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने शनिवार को बीजेपी नेता संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) पर हमला बोलते हुए पलटवार किया. उन्होंने सहनी की पार्टी को जेडीयू का बी टीम कहे जाने पर कहा कि वो एक शर्त पर बीजेपी के भी ए टीम बन सकते हैं. अगर पार्टी निषादों को आरक्षण दे तो वो ऐसा करेंगे. वहीं बंगला खाली कराने के विवाद पर चिराग का नाम लिया और कहा कि बीजेपी ने चिराग को बाहर किया था और अब बीजेपी नेता मेरे पीछे पड़े हैं. संजय जायसवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसलिए वो कुछ भी बयान दे रहे.


'सड़क छाप पार्टी के अध्यक्ष जैसा बयान दे रहे'


मुकेश सहनी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान किसी सड़क छाप पार्टी के अध्यक्ष का बयान लग रहा. बीजेपी एक अति पिछड़े के बेटे को सड़क पर लाने के लिए बेचैन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं और प्रदेश के नेता एक पिछड़े को घर से बाहर निकालकर सड़क पर लाना चाहती है. इससे पहले भी बीजेपी चिराग पासवान को घर से निकाल चुकी है. उन्होंने कहा कि वीआईपी संघर्ष के रास्ते पर चल रही है. कहा कि उन्होंने सरकार से एक महीने का समय बंगला खाली करने के लिए मांगा है. अभी 30 गुना अधिक फाइन दे रहे हैं. सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश के गुर्गे कहने वाली बात पर कहा कि वीआईपी को जेडीयू का बी टीम बता रहे. मैं तो कहता हूं कि बीजेपी निषादों को आरक्षण दे फिर वीआईपी बीजेपी की ए टीम बन जाएगी.


'संजय जायसवाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है'


सहनी आगे बोले कि संगठन सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. इसी नीति का परिणाम है कि सर्वण समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मैं संजय जायसवाल के सपने में आता हूं यह तो मुझे पता था, लेकिन अब वे बेचैन भी होने लगे हैं, यह नहीं पता था. उन्होंने कहा कि अब वे उलजुलूल ज्ञान देने लगे हैं जिससे उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं लगती. सवालिया लहजे में सहनी ने कहा कि आखिर जायसवाल जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? घर, बंगले का लालच नहीं है. इस संघर्ष में हमने बिहार में लाखों लोगों के दिल में घर बना लिया है.


'मुंह खुलवाया तो भूचाल आ जाएगा'


सहनी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के नेता उनका मुंह नहा खुलवाएं. अगर मुंह खुल गया तो भूचाल आ जाएगा. उन्होंने कुढ़नी उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि वहां सवर्ण समाज के नीलाभ कुमार को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. जनता जरूर उनको पसंद करेगी. ये सारी बातें मुकेश सहनी ने प्रेस वार्ता के दौरान एक कार्यक्रम में कही.


यह भी पढ़ें- Watch: गजराज के सामने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने झुकाया सिर, हाथी ने इस अंदाज में दिया आशीर्वाद, देखें वीडियो