Bihar Politics: 'हम कुर्बानी देने के लिए तैयार... BJP जो कहेगी वो करेंगे', मुकेश सहनी के बयान से गरमाई सियासत
Mukesh Sahni Big Statement: कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट से पहले मुकेश सहनी के सरकारी आवास पर घी के लड्डू बनाए जा रहे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सहनी ने यह बयान दिया है.
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) के रिजल्ट से पहले एक बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी ने बीजेपी में जाने के सवाल पर बुधवार को कहा कि बीजेपी जो कहेगी वो करेंगे. हम कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. रिजल्ट से पहले बुधवार को मुकेश सहनी के सरकारी आवास पर घी के लड्डू बनाए जा रहे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सहनी ने यह बयान दिया है. मुकेश सहनी के इस बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है.
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी की इच्छा है कि हम गुलाम बनकर रहें. मुझे लगता है कि आजाद भारत में गुलाम बनने से अच्छा है कि आप मर जाएं. पीएम मोदी को लेकर कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आप ही को करना है. निषाद को एससी एसटी में आरक्षण लागू करें. अगर आप यह नहीं करते हैं तो हम लड़ने के लिए भी तैयार हैं. परिणाम जो भी हो. अगर आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी मान लेती है तो वो जो बोलेंगे वो करने के लिए हम तैयार हैं.
हर जाति धर्म के लोगों का स्वागत: सहनी
आगे सहनी ने कहा कि अगर कोई हमारा काम करेगा तो निश्चित तौर पर वो जो कहेगा हम उसकी बात मानेंगे नहीं तो हमारे पास तो एक ही रास्ता है कि हम लड़ेंगे. कुढ़नी उपचुनाव पर आने वाले रिजल्ट को लेकर कहा कि पार्टी एक जाति की नहीं होती है. हमने युवा को प्रत्याशी बनाया. समीकरण बनाया था. हर जाति धर्म के लोगों का पार्टी में स्वागत है. हम पूरे बिहार की जनता के लिए लड़ेंगे.
मुकेश सहनी ने कहा कि एक टन घी का लड्डू बन रहा है. परिणाम जो भी हो, हम क्षेत्र में जाएंगे और जश्न मनाएंगे. हमने लड़ाई जीतने के लिए ही लड़ी है. यह आपके ऊपर है कि आप जीत और हार को किस तरीके से लेते हैं. हमें लगता है कि हम अपने हक हकूक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और जिंदा हैं.
यह भी पढ़ें- Patna High Court: 6 साल की बच्ची के अपहरण कांड की जांच CBI को सौंपने का आदेश, ये है पूरा मामला