पटना: विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर हमला बोला है. चेतावनी दी है कि मल्लाह समाज को सिर्फ मछली ही पकड़ना नहीं आता है बल्कि वह अन्य दूसरे दलों की राजनीतिक वैतरणी को भी पार लगाना जानता है. बुधवार को मुकेश सहनी (VIP Mukesh Sahani) की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (VIP Dev Jyoti) ने बयान जारी कर हमला बोला.


पीके के किस बयान पर भड़की वीआईपी?


जन सुराज यात्रा पर निकले राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिना किसी का नाम लिए लोगों से यह कहा था कि आप अपने वोट की कीमत क्यों नहीं समझते हैं? आपको मैं दूसरे नेता की तरह मछली खिलाने नहीं आया हूं, बल्कि मछली कैसे पकड़ा जाता है वो सिखाने आया हूं. इसी को लेकर वीआईपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीके को चेतावनी दी है.


देव ज्योति ने कहा कि भारत का इतिहास गवाह है कि भगवान श्रीराम से लेकर अब तक मल्लाहों ने समाज के हित के लिए ही कार्य किया है. आज भी राज्य की राजनीतिक हालात को देखें तो अब तक हाशिए पर रहने वाला मल्लाह समाज अपनी एकता के दम पर किसी भी पार्टी की सरकार को बनाने या बिगड़ने की ताकत रखता है. पार्टी के संरक्षक पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी के द्वारा जगाई गई अलख की ज्योति के कारण ही आज देश प्रदेश के सभी प्रमुख राजनीतिक दल मल्लाहों की तरफ अपनी आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.


पीके न करें ये काम: देव ज्योति


वीआईपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर सरकार की कमियों की तरफ ध्यान आकृष्ट करा कर लोगों को उसके बारे में बताएं और सचेत करें न कि वह लोगों या मल्लाहों को मछली खिलाने या पकड़ने की बात करें. कहा कि लोगों में और विशेष रूप से मल्लाह समाज में इतनी जागृति तो जरूर आ गई है कि वह अपने हित और अहित का फैसला ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas Statement: 'हम देखे नहीं, पूछ लेंगे', शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर बोले नीतीश कुमार