पटना: बिहार में ओबीसी-ईबीसी आरक्षण, नगर निकाय चुनाव, उपचुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी जारी है. बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बड़ा बयान दिया है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी द्वारा अति पिछडों के आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को परेशान करने की साजिश रची जा रही है.
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने बयान में कहा कि अति पिछड़ा समाज को परेशान करने के लिए साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण समाप्त करने को लेकर बीजेपी द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है. आने वाले समय में वो इसका पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे लोग आंदोलन भी करेंगे. आने वाले समय में बीजेपी की पोल खोली जाएगी.
'जो बीजेपी को हराएगा उसे समर्थन'
बिहार में दो सीटों गोपालगंज (Gopalganj By Election 2022) और मोकामा (Mokama By Election 2022) विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर वीआईपी की भूमिका पर पूछे गए एक सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि जो प्रत्याशी बीजेपी को हराएगी उसे वीआईपी समर्थन देगी. इधर मुकेश सहनी के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज है.
बिहार में दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर
बता दें कि गोपालगंज और मोकामा सीट पर उप चुनाव हो रहा है. दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर होगी. आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी (Anant Singh Wife Neelam Devi) के सामने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी हैं. वहीं गोपालगंज में तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव, आरजेडी से मोहन प्रसाद गुप्ता तो बीजेपी से कुसुम देवी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें- पटना हाई कोर्ट में ओबीसी-ईबीसी आरक्षण पर आज सुनवाई, बिहार सरकार की पुनर्विचार याचिका पर होगा फैसला!