Bihar Politics: देश में सबसे ज्यादा घमंडी शख्स कौन है? जानिए लालू प्रसाद यादव की जुबानी
लालू प्रसाद यादव पटना में हैं. वो बिहार में दो विधानसभा सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर होने वाले उप चुनाव में प्रचार भी करेंगे. इसके पहले उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है.
![Bihar Politics: देश में सबसे ज्यादा घमंडी शख्स कौन है? जानिए लालू प्रसाद यादव की जुबानी Bihar Politics: Who is the most arrogant person in the country? Know in Lalu Prasad Yadav words ann Bihar Politics: देश में सबसे ज्यादा घमंडी शख्स कौन है? जानिए लालू प्रसाद यादव की जुबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/363e85791d03cbd96db6a308bfc09613_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली से पटना आने से पहले उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) पर आपत्तिजनक शब्द (भक्चोन्हर) का इस्तेमाल कर दिया था तो अब एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे ज्यादा घमंडी शख्स हैं. लालू प्रसाद यादव ने एएनआई को दिए एक बयान में डीजल के बढ़ते दाम की तुलना घी से कर दी.
सरकार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चाहे वह डीजल हो या पेट्रोल, हर चीज का दाम बढ़ा हुआ है. सामान के दाम में आग लगा हुआ है. इस दौरान उन्होंने करुआ डीजल की तुलना घी से कर दी. लालू ने कहा कि करुआ तेल के बिना हम सब्जी कहां बन रहा है लोगों का? कहा कि घी से महंगा डीजल हो गया है. जब डीजल का दाम बढ़ेगा तो ट्रक का ढुलाई भी बढ़ जाएगा.
#WATCH | "...Fuel prices are soaring, diesel is costing more than ghee...how will people make cook without kadwa tel (mustard oil)," says RJD chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/3dfU0SxkFg
— ANI (@ANI) October 26, 2021
सरकार भर रही अमीरों की तिजोरी
बता दें कि इसके पहले भी लालू प्रसाद यादव महंगाई को लेकर सरकार को घेर चुके हैं. लालू यादव ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “टमाटर, करुआ तेल, सब्जी, भाड़ा, पेट्रोल, डीजल एवं गैस की रिकॉर्ड तोड़ और कमर तोड़ कीमतें बढ़ाने पर “अबकी बार महंगाई पर वार” कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई.” डीजल का दाम 100 रुपये पार होने पर लालू ने कहा कि महंगाई बर्दाश्त के बाहर हो गया है. सरकार आम आदमी की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरी भर रही है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पटना में हैं. वो बिहार में दो विधानसभा सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर होने वाले उप चुनाव में प्रचार भी करेंगे. कहा जा रहा है कि 27 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव चुनाव के प्रचार पर निकलेंगे.
यह भी पढ़ें- Crackers Banned in Bihar: बिहार के 4 जिलों में इस बार दीपावली पर नहीं कर पाएंगे आतिशबाजी, जानें किसे मिली छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)