Bihar CM Nitish Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार (27 जुलाई) को दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शामिल नहीं हुए. इसको लेकर अब सियासी गलियारे में बयानबाजी शुरू हो गई है. हालांकि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे. बिहार से उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव आदि पहुंचे. इस बीच आरजेडी (RJD) ने दावा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को डर सता रहा है कि बीजेपी उनके साथ खेल करेगी.


नीति आयोग की बैठक को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जाकर क्या करेंगे? वह तो जानते हैं कि यह नीति आयोग की बैठक नहीं बीजेपी की बैठक है. इसमें ना कुछ होना है और ना कुछ मिलना है. नीतीश कुमार के बजट की सराहना पर मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, "नीतीश कुमार जी दाएं हाथ से खाते हैं तो बाएं हाथ को पता नहीं चलता है, वह बजट को सराहते हैं तो फिर समझ लीजिए कि वह उल्टा सोच रहे हैं."


'बीजेपी सभी सहयोगी दलों को तोड़ेगी और बर्बाद करेगी'


मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सवाल है कि वह जान रहे हैं कि बिहार को कुछ मिलना है नहीं. बिहार को कुछ दिया नहीं और उनके सहयोग से सरकार है. बीजेपी धीरे-धीरे जैसे हनीमून का पीरियड खत्म होगा तो सभी सहयोगी दलों को तोड़ेगी और बर्बाद करेगी." आगे कहा, "बिहार की जनता तो नीतीश जी से सवाल करेगी कि बिहार को क्या दिया? मुख्यमंत्री क्या बोल सकते हैं कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग खत्म हो गई." मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार अंदर से पूरा नाराज हैं और उनको डर भी सता रहा है कि बीजेपी उनके साथ खेल करेगी. नीतीश कुमार क्या फिर से पाला बदलेंगे? इस पर कहा कि इसकी क्या गारंटी है कि वह पाला नहीं बदलेंगे?


जेडीयू ने क्या कहा?


उधर नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार के नहीं जाने पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया है कि इस बार भी दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने गए थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: आध्यात्मिक पथ पर चल रहे हैं सीएम नीतीश के बेटे, स्पीकर खरीदने आए निशांत ने क्या कहा?