Bihar Politics: क्या हिना शहाब आरजेडी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगी? JDU के इस पूर्व विधायक ने दिया ऑफर, पढ़ें खबर
Rajya Sabha Election 2022: हिना शहाब को आरजेडी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर सिवान में उनके समर्थकों में आक्रोश है. शुक्रवार को लालू और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका गया था.
![Bihar Politics: क्या हिना शहाब आरजेडी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगी? JDU के इस पूर्व विधायक ने दिया ऑफर, पढ़ें खबर Bihar Politics: Will Hena Shahab leave RJD former JDU MLA Shyam Bahadur Singh gave the offer ann Bihar Politics: क्या हिना शहाब आरजेडी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगी? JDU के इस पूर्व विधायक ने दिया ऑफर, पढ़ें खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/8339d23dd3e2a4ff7b76a12f3bcacff4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: राज्यसभा जाने के लिए आरजेडी की ओर से मीसा भारती (Misa Bharti) और फैयाज अहमद (Fayaz Ahmad) शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर चुके हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इस मौके पर खुद साथ रहे. आरजेडी (RJD) से इन दोनों नेताओं के नामांकन के बाद सिवान में आरजेडी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) को टिकट नहीं मिलने पर सिवान में उनके समर्थकों में आक्रोश है. हिना शहाब ने तो यहां तक कह दिया है कि वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी और जो सबका निर्णय होगा वो वही करेंगी. इधर उन्हें जेडीयू (JDU) से ऑफर मिल गया है.
'शहाबुद्दीन के परिवार के साथ हुआ अन्याय'
जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (JDU Shyam Bahadur Singh) ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को जेडीयू में आने का खुला न्योता दिया है. इस मामले में एबीपी न्यूज को जेडीयू के चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि शहाबुद्दीन परिवार के साथ लालू परिवार अन्याय किया है. जिस शहाबुद्दीन ने पार्टी को स्थापित करने का काम किया उन्हीं के परिवार के लोगों के साथ अन्याय किया गया है.
यह भी पढ़ें- Ladakh Accident: हादसे में बिहार के पटना का लाल भी हुआ शहीद, एक महीने पहले ही बहन की शादी के बाद लौटा था लद्दाख
श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि हम अपने नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी बात करेंगे कि हिना शहाब को जेडीयू में शामिल किया जाए. श्याम बहादुर ने यह भी कहा कि अगर हिना शहाब जेडीयू में आना चाहती हैं तो उनका तहे दिल से स्वागत है. इधर, इस मामले में हिना शहाब की ओर स अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
कौन है श्याम बहादुर सिंह?
श्याम बहादुर सिंह (JDU Shyam Bahadur Singh) बड़हरिया विधानसभा से लगातार तीन बार जेडीयू से विधायक रह चुके हैं. बार बालाओं के साथ या अकेले ही डांस करने को लेकर कई बार सुर्खियों में छाए रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफी करीबी माने जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)