Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने एक्स (X) पर अपनी प्रोफाइल फोटो क्या बदली कि बिहार के सियासी बवाल मच गया है. हाल ही में मुकेश सहनी ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगे की तस्वीर लगाई है जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो एनडीए (NDA) में जाएंगे? क्या तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को झटका देंगे? इन सवालों के बीच मुकेश सहनी को एनडीए में शामिल होने के लिए ऑफर भी मिल गया है. सबसे बड़ी बात है कि मुकेश सहनी क्या चाहते हैं? उन्होंने इस पर बड़ी मांग कर दी है. बीते मंगलवार (13 अगस्त) को उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया है.
'...तो नीतीश कुमार नहीं बनते मुख्यमंत्री'
मदन सहनी, जमा खान की ओर से एनडीए में शामिल होने के ऑफर पर मुकेश सहनी ने कहा, "हमको किसी का कोई ऑफर नहीं चाहिए. किसी से कुछ चाहिए तो निषाद का आरक्षण चाहिए. हम बिहार में मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं. मजबूती से आगे अपनी सरकार बनाएंगे. 2020 में हमारे पास वो ताकत थी कि बिहार में हमने सीएम बनाया था. अगर हमारा समर्थन नहीं होता तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते."
उस कुर्सी पर बैठेंगे जिससे बदलाव हो: सहनी
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आने वाले समय में भी हमारी ताकत से सरकार बननी है. तेजस्वी यादव के साथ इंडिया गठबंधन में हैं और मजबूती से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 2014, 2015 और 2020 में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद की. उसके बदले में हम उम्मीद करते हैं कि निषाद आरक्षण लागू करेंगे जिसका उन्होंने वादा किया था. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. उन्हें आरक्षण देना है. कुर्सी पर और पावर में आने के लिए हम काम नहीं करते हैं. हम उस कुर्सी पर बैठेंगे जिससे बदलाव हो.
बीजेपी आरक्षण की बात मान लेती है तो क्या करेंगे? बीजेपी से हाथ मिला लेंगे? इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि पहले तो हमने उनके लिए तीन-तीन बार काम किया है. उसका मेहनताना तो वो पहले दें. वो आरक्षण दें. देंगे तो उसके बदले में हम उनको धन्यवाद कहेंगे. इसके बाद का क्या होगा वो तो समय बताएगा. अभी मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक से पहुंचे बदमाशों ने गोलियों से भूना, आलमगंज की घटना