मुजफ्फरपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली जाएंगे या बिहार में ही रहेंगे इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि तमाम एनडीए के नेता ये कई बार कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री एनडीए के साथ हैं और वे कहीं नहीं जा रहे हैं. इधर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी बड़ा बयान दिया है. वे शनिवार को मुजफ्फरपुर में थे. यहां प्रेस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें कहीं.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2025 तक बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में रहेगी. यह बात कह उन्होंने अटकलों पर विराम लगा दिया. वहीं दूसरी ओर सुशील कुमार मोदी ने बोचहां विधानसभा सीट से उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को वोट देने की अपील की. वे विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में मुजफ्फरपुर आए थे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच दौड़ गया थानेदार, हथियार के साथ 2 लोग पकड़े गए, ग्रामीण बोले- बिहार पुलिस जिंदाबाद
एमएलसी चुनाव के लिए भी मांगा साथ
इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने एमएलसी चुनाव में भी एनडीए के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा. कहा कि अगर कोई विकास का काम बोचहां में बाकी है तो उस विकास के काम को हम ही करेंगे. बीजेपी को छोड़कर और कोई यहां का विकास नहीं कर सकता. आरजेडी तो बिल्कुल ही नहीं. आरजेडी को मौका मिला भी था तो उसने क्या कि आपके सामने है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमने सहनी समाज के नेताओं को सम्मान दिया. भगवान लाल सहनी को आयोग का अध्यक्ष बनाया. अजय निषाद को दो-दो बार सांसद का टिकट दिया. यही नहीं हर समाज के लोगों को बीजेपी ही साथ लेकर चलती है. बेबी कुमारी को वोट देकर एनडीए के हाथों को मजबूत करें.
यह भी पढ़ें- पटना का 'चाबुक' वाला थानेदार! सीपी गुप्ता का फिर आया 'बदतमीजी' करने वाला VIDEO, पिछली बार दे दी गई थी क्लीन चिट