पटना: सूबे की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा फिर एक बार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ मिला सकते हैं. दो दिसंबर को उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म है.
सूत्रों के मुताबिक मुलाक़ात के पहले नीतीश कुमार ने फोन पर उपेंद्र कुशवाहा को तेजस्वी के विवादित बयान पर उनके समर्थन में बयान देने के लिए धन्यवाद दिया था. फोन पर बातचीत होने के बाद कुशवाहा और नीतीश के मुलाक़ात करने का समय निर्धारित हुआ. उपेन्द्र कुशवाहा ने दो दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास एक अणे जाकर मुलाक़ात की.
सीएम नीतीश से मुलाकात के बात की पुष्टि खुद उपेंद्र कुशवाहा ने की है. फिलहाल कुशवाहा अपने गांव जन्दाहा में हैं. हालांकि, चुनावी हार के बाद सीएम नीतीश के पुराने लव-कुश समीकरण के फिर से एक बार जुड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं.
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुशवाहा महागठबंधन से अलग होकर ओवैसी के साथ ताल मेल कर खुद सीएम पद के उम्मीदवार बन गए थे. वहीं, उन्होंने कुशवाहा वोट में सेंधमारी कर नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाया था. नीतीश और कुशवाहा के अलग होने से बिहार में कोइरी और कुर्मी की पुरानी जोड़ी दरक गई थी. लेकिन एक बार फिर से उन्हें वापस लाने की तैयारी हो रही है.
यह भी पढ़ें -
झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा- किसके आदेश से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद यादव
बिहार: तेजस्वी को पटना प्रशासन ने नहीं दी गांधी मूर्ति के पास संकल्प लेने की अनुमति, नियमों का दिया हवाला