पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Jagdanand Singh) के बयान के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई कि क्या 2023 में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री बनेंगे? बीजेपी (BJP) ने तो यहां तक सवाल कर दिया कि आरजेडी और जेडीयू में कोई डील हुई होगी. अब इस पूर मामले पर खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने मन की बात बताई है. उन्होंने जगदानंद सिंह की बात पर कहा कि सीएम पद को लेकर उनकी कोई लालसा नहीं है.


मुझे कोई हड़बड़ी नहीं: तेजस्वी यादव


उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है. हमें कोई लालसा और हड़बड़ी नहीं है. बयानबाजी करने वालों को बयान देने से बचना चाहिए. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और सीएम हैं. जब मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है तो लोगों को भी नहीं बोलना चाहिए.


'नीतीश कुमार के साथ काम करने का मौका मिला'


आगे तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पद को लेकर कहा कि चाहने वाले, समर्थक बोलते रहते हैं. यह वक्त नहीं है यह सब चर्चा करने की. अभी लक्ष्य है कि फासिस्ट ताकतों को कैसे हटाया जाए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने को मौका मिला है. इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है.


जगदानंद सिंह का बयान पढ़ें


जगदानंद सिंह ने यह कहा है कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार ऐसा लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे. नीतीश कुमार बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्‍वी यादव के हाथों सौंप देंगे. 


जगदानंद सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने हमला बोला. पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों पार्टियों में कोई डील हुई होगी. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी धोखा दे सकते हैं. कभी भरोसा मत कीजिएगा नीतीश कुमार पर, अगर समझौता हुआ है तो फिर वो धोखा देंगे.


यह भी पढ़ें- 


IAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया को जानें, स्लम बस्ती में रहती है, भाई कुली, कहा- मैडम ने ऐसा जवाब दिया कि…


Bihar: बिहटा में जहां गोलीबारी हुई वहां नहीं जाती पुलिस! धड़ल्ले से खनन जारी, बीयर की बोतलें, खोखा, खून के धब्बे मिले