पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) इन दिनों बगावती सुर अलापते दिख रहे हैं. आरजेडी से अलग-थलग किए गए तेज प्रताप इन दिनों नई पार्टी बना कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119वीं जयंती के मौके पर वे एक्शन मोड में दिखे. इस मौके पर तेज प्रताप ने खाली पैर पटना की सड़कों पर पदयात्रा की.
पार्टी कार्यकर्ता रहे साथ
अपनी नई पार्टी छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकार्याओं के साथ निकली गई इस पद यात्रा को उन्होंने एलपी मूवमेंट का नाम दिया. सोमवार को सबसे पहले वो अपने आवास से दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी की सनरूफ खोलकर उससे झांकते हुए निकले. राबड़ी आवास से होते हुए तेज प्रताप जेपी गोलंबर पहुंचे, जहां जेपी की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया.
जेपी गोलंबर से कदमकुआं स्थित जेपी निवास और चरखा समिति तक तेज प्रताप ने पैदल यात्रा की. नंगे पांव शुरू हुई तेज प्रताप की ये यात्रा गोलंबर से एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड होते हुए समिति गई. इस दौरान तेज प्रताप के साथ बड़ी संख्या में आए उनके समर्थक भी पैदल मार्च में शामिल हुए. समर्थकों ने उनकी नई पार्टी का बैनर, पोस्टर और झंडा हाथ में लिया था.
तेज प्रताप के कंफर्ट का ध्यान
हालांकि, पद यात्रा के दौरान की अनोखी तस्वीर सामने आई. तेज प्रताप को नंगे पैर चलने में कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया. उनके समर्थक तेज प्रताप के चलने से पहले सड़कों पर मिनरल वॉटर की बोतल से लगातार पानी उड़ेलते रहे. अब समर्थकों द्वारा किए गए इस कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज प्रताप सफ़ेद कुर्ते पजामे में बिना चप्पल के सड़क पर चल रहे हैं. जबकि उनके समर्थक आगे-आगे बोतल से पानी गिरा रहे हैं.
पदयात्रा के संबंध में तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने जेपी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, ठीक उसी तरह वे भी आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध समेत और कई मुद्दों के खिलाफ वो आंदोलन करेंगे. वहीं, अपनी नई गठित की गई पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोज़गार के मुद्दे पर अपनी पार्टी बैनर के तले छात्रों को एकजुट करेंगे.
यह भी पढ़ें -