नई दिल्लीः बिहार में विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण की की 71 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ. बिहारवासियों ने मतदान में उत्साहपूवर्क भागीदारी दिखाई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इन 71 सीटों पर 54.26 फीसदी मतदान हुआ है. कोरोनाकाल में भी इतना वोटिंग प्रतिशत ये दिखाता है बिहार की जनता वोटिंग के लिए काफी तैयार थी और कोविड-19 के डर को पार कर मतदाता केंद्रों पर पहुंची.


कोरोना का नहीं पड़ा असर
पहले चरण की वोटिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी का असर बिहार में मतदान के प्रतिशत पर नहीं पड़ा है. इसके लिये अरोड़ा ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्होंने परिस्थियों के विपरीत होने के बावजूद अपने कर्तव्य को पूरी तरह से निभाया है. साथ ही राजनीतिक दलों ने भी जिम्मेदारीपूर्वक अपनी भूमिका निभाई है.


अरोड़ा के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.92 प्रतिशत और 2015 विधानसभा चुनाव में करीब 55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. ऐसे में इस बार वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा तो ये रिकॉर्ड टूट सकता है.


2.15 करोड मतदाताओं ने डाले वोट
निर्वाचन उप आयुक्त चंद्रभूषण के अनुसार चरण में करीब 2 करोड़ 15 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 83 हजार वोट पोस्टल बैलेट से डाले गये और 72 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर हैं.


कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ पालन
उप आयुक्त चंद्रभूषण ने बताया कि वोट डालते समय मतदाताओं ने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पाल किया और सोशल डिस्टेंस मेंटेन की. उन्होंने बताया कि मतदान का समय कुछ जगह सात से तीन बजे तो कहीं चार और पांच बजे तक था. लेकिन ज्यादातर जगह पर शाम छह बजे तक समय निर्धारित था. वहीं, जमुई सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में मतदान का समय सात बजे तक बढ़ाया गया.


गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस बार मतदान के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है. मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी की घटनाएं बहुत कम रहीं. इस बार सभी ईवीएम में से 0.22 फीसदी को बदला पड़ा. वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन और दूसरे आरोपों के 89 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: AAP के चार विधायकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज, नौ पुलिसवाले घायल, ACP की अंगुली तोड़ने का भी आरोप


Bihar Election: रोड शो के बाद अमीषा पटेल ने LJP प्रत्याशी पर लगाया गंभीर आरोप, ऑडियो जारी कर कही ये बात