मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे के चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से 78 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान को लेकर जहां फर्स्ट टाइम वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं, वृद्ध भी बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं. मुजफ्फरपुर विधानसभा के एक मतदान केंद्र में सुबह 6 बजे से ही 80 वर्षीय वृद्धा पहुंचकर वोटिंग करने का इंतजार कर रही थी.


वोटिंग शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचने का जब वृद्धा से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फर्स्ट वोटर बनना चाहती हैं, इसलिए सबसे पहले वोटिंग बूथ पर आ गईं हैं. वहीं, दूसरी ओर 70 वर्सिये दिव्यांग भी वील चेयर पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का पर्व 5 साल में एक बार आता है और इसमें जरूर शामिल होना चाहिए.



इधर, कटिहार विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ स्थित बूथ नम्बर 29 में 100 साल पूरा कर चुके सुखदेव मंडल गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद खाट पर लेट कर मतदान करने पहुंचे. हाथ में स्लाइन लगाकर मतदान करने पहुंचे वृद्ध के जज्बे को बूथ पर मौजूद सभी ने सलाम किया. वोटिंग के बाद वृद्ध ने कहा कि मतदान करना मेरा अधिकार है. मैं सबसे अपील करता हूँ कि वो भी अपने अधिकार का प्रयोग करें.


यह भी पढ़ें -


बिहार चुनाव: चचरी पुल के सहारे मतदान करने पहुंचे वोटर, कहा- इस उम्मीद पर कर रहे वोटिंग

Bihar Election: निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की मौत, बेनीपट्टी विधानसभा सीट से लड़ रहे थे चुनाव