Bihar Polls: रोहतास के 7 विधानसभा सीटों पर 116 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, मैदान में हैं 43 निर्दलीय प्रत्याशी
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि नामांकन के बाद तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है और अब कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं.
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर कुल 116 उम्मीदवार अपना भाग आजमा रहे हैं. सोमवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन के बाद तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है और अब कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं.
3 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के उम्मीदवारों की संख्या 27 है, जबकि रजिस्ट्रीकृत दलों के उम्मीदवारों की संख्या 43 और निर्दलीय उम्मीदवारों की कुल संख्या 46 है. इस तरह से कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में दिनारा विधानसभा से जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के टीपू सुल्तान, ज्योति रश्मि और जय महाभारत पार्टी के प्रवीण कुमार शामिल हैं. बता दें कि चेनारी विधानसभा से कुल 15 उम्मदीवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि सासाराम से 20, दिनारा से 20, नोखा से 19, डिहरी से 14 और काराकाट से 13 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं.