सुपौल: जिले में चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना है. ऐसे में गांधी जयंती के अवसर पर वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया. डीएम महेंन्द्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान का उद्धाटन किया. इस दौरान डीएम और एसपी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.


तैयार किया गया है डमी बूथ


कोरोना काल में होने वाले चुनाव में वोटरों के बीच किसी भी तरह के आशंका को खत्म करने के उद्देश्य से डमी बूथ भी बनाया गया, जहां पर आगामी 7 नवंबर को होने वाले चुनाव में किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क का इस्तेमाल सहित गल्ब्स का वितरण होगा, इस पर भी तैयारी की गई.


डीएम ने कही यह बात


इस संबंध में डीएम महेंन्द्र कुमार ने बताया कि स्वीप के माध्यम से लोगों को बीच जागरूकता फैलाने का काम शुरू किया जा चुका है. लोकसभा चुनाव में जो वोटिंग परसेंटेज थी उसे इस विधानसभा चुनाव में ज्यादा करवाने का प्रयास किया जा रहा है.