मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है. ऐसे बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विन चौबे नीतीश सरकार में मंत्री और बेनीपट्टी से एनडीए उम्मीदवार विनोद नरायण झा के पक्ष में आयोजित सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.


पप्पू, लफ्फू और गफ्फू के चक्कर मे मत पड़ना यारों


अश्विन चौबे ने कहा, " लालू-राबड़ी जी के शासन काल में बजट कितना था और आज कहते हैं कि नौकरी देंगे. ये बात कौन बोलता है दिल्ली में बैठा हुआ परिवारवाद का उदाहरण देता हुआ 'पप्पू', दूसरा बिहार में बैठा हुआ जिसका पिता चारा खा गया 'लफ्फू' और तीसरा जो खुद चारा खा कर रांची जेल में बंद है 'गफ्फू'. लेकिन मेरी अपील है कि इन 'पप्पू, लफ्फू और गफ्फू' के चक्कर में मत पड़ना यारों.


मुंगेरी लाल का सपना हो जाएगा चकनाचूर


अश्विनी चौबे ने कहा कि ये लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो जल्द ही चकनाचूर हो जाएगा. चोरी, डकैती और लूट करने वाले महागठबंधन ने वर्षों से चोरी और जनता को लूटने का काम किया है. हमने एक इंच भी जमीन चीन को लेने नहीं दिया और बोल दिया हमारी जमीन में घुसे तो तुम्हारी खैर नहीं. जो खुद दसवीं भी पास नहीं है, वह बिहार को क्या देगा? ये सिर्फ मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं.


मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Election: राजनाथ सिंह ने कहा- पूरा POK है भारत का हिस्सा, इस बात को समझ ले पाकिस्तान

Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे'