(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Polls: JDU छोड़ LJP से चुनाव लड़ने वाले भगवान सिंह कुशवाहा ने CM नीतीश पर लगाया यह आरोप
जदयू से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देकर लोजपा का दमन थाम लिया है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ धोखा हुआ और ऐन वक्त पर बगैर कारण बताए जगदीशपुर से उनका टिकट काट दिया गया.
आरा: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के बाद एनडीए ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड की ओर से दांवा ग्राम पंचायत की मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुषुमलता को प्रत्याशी बनाया है.
जनसंपर्क में जुटे हुए थे पूर्व मंत्री
ऐसेे में जदयू से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा देकर लोजपा का दमन थाम लिया है. अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को पूर्व मंत्री ने बैठक कि और मौजूदा परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की. बताया जाता है कि अपनी टिकट फाइनल मानकर पूर्व मंत्री पिछले कई दिनों से जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटे हुए थे. लेकिन अब टिकट नहीं मिलने का गम उन्हें झेलना पड़ रहा है. टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थक भी निराश हैं. बैठक के बाद चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है.
सीएम नीतीश पर लगाया यह आरोप
इस संबंध में पूर्व मंत्री भगवन सिंह कुशवाहा ने बताय कि वो लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और 8 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा है कि उनके साथ धोखा हुआ और ऐन वक्त पर बगैर कारण बताए जगदीशपुर से उनका टिकट काट दिया गया. इस धोखेबाजी के बाद उनके JDU में रहने की कोई वजह नहीं बची थी इसीलिए उन्होंने अब चिराग पासवान पर भरोसा किया है. ऐसा में जाहिर है कि इस सीट पर भगवान सिंह कुशवाहा भी NDA यानि JDU के वोट ही काटेंगे. माना जाता है कि कुशवाहा की इस सीट पर अच्छी पकड़ रही है.