Bihar Polls: टिकट कटने पर बीजेपी विधायक चोकर बाबा का एलान- आजीवन अन्न ग्रहण नहीं करूंगा
चोकर बाबा ने कहा कि वह सीटिंग विधायक हैं और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे. क्षेत्र की जनता के बीच लगातार बाढ़ में भी काम कर रहे थे. लेकिन उनका टिकट काट दिया गया.
छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गठबंधनों का स्वरूप बदलने की वजह से कई सीटिंग विधायकों का टिकट कट गया है. ऐसे में टिकट कटने से नाराज विधायक जी या तो दूसरी पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं या निर्दलीय चुनाव लड़ हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो टिकट कटने के बाद अजीबोगरीब घोषणा कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं बीजेपी विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा.
आजीवन अन्न ग्रहण नहीं करने की घोषणा की
छपरा के अमनौर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक चोकर बाबा ने टिकट कटने के बाद घोषणा की, कि मैं आजीवन अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. उन्होंने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के गृह क्षेत्र अमनौर से उनका टिकट कटने के बाद सांसद को निशाने पर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक चोकर बाबा के निशाने पर मंगल पांडे और सुशील मोदी भी रहे जिनपर उन्होंने टिकट काटने का आरोप लगाया.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की करेंगे घोषणा
चोकर बाबा ने कहा कि भाजपा ने उसे ही टिकट दिया जिसे उन्होंने हराया था. उन्होंने कहा कि वह सीटिंग विधायक हैं और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे. क्षेत्र की जनता के बीच लगातार बाढ़ में भी काम कर रहे थे. लेकिन उनका टिकट काट दिया गया. ऐसा में अब वो जानता के बीच जाकर उन्हीं के आदेश पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे.