Bihar Polls: जेपी नड्डा का RJD पर तंज- जंगलराज वाले 'मुखौटा' लगाकर कर रहे अच्छी बातें
नड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान ये बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
लौरिया: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजद सहित विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जंगलराज वाले भी 'मुखौटा' लगाकर अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं और नौकरी सहित चुनावी घोषणाएं करके गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे लोग विकास नहीं कर सकते. लौरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली दी. इसके बाद अब तो जंगलराज वाले भी मुखौटा लगाकर अच्छी-अच्छी बातें करने लगे हैं.''
नड्डा ने कहा कि चुनाव के दौरान ये बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है. नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, ''जंगलराज के लोग क्या जानें कि विकास क्या होता है.'' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में आज से 15 साल पहले कभी भी विकास की चर्चा नहीं होती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कारण चुनाव में जंगलराज के युवराजों को अगर विकास की चर्चा करनी पड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब थे और ये लोग दिल्ली में बैठे थे, क्योंकि तेजस्वी यादव को यहां कोरोना वायरस से डर लगता था.
नड्डा ने नरकटियागंज में एक रोड शो में भी हिस्सा लिया
जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में बिहार के लोगों की चिंता नीतीश कुमार की सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की है. उन्होंने बिहार विधानसभा की बैठक से विपक्ष के नेता के तौर पर अनुपस्थित रहने के लिये तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, ''विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है. इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और मेहनत करने वाले नीतीश कुमार जी को काम दीजिए.'' बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरकटियागंज में एक रोड शो में भी हिस्सा लिया.
राजग को जनादेश देने की अपील करते हुए नड्डा ने कहा, ''चुनाव में लोग आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे, आपको सिर्फ ये ध्यान में रखना है कि बिहार के विकास के लिए सड़क, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य किस सरकार ने किया है.'' तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर तंज करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज वाले आज बिहार की जनता से बोल रहे हैं कि 10 लाख नौकरी देंगे लेकिन उन्हें पहले बिहार की जनता को जवाब देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में 25 से 30 लाख लोग बिहार से पलायन क्यों कर गए.
महिला सशक्तीकरण की दिशा में बिहार सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले बिहार की लड़कियां बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देती थीं लेकिन आज लड़कियां शान के साथ पोशाक पहनकर साइकिल में स्कूल जाती हैं. उन्होंने कहा कि ये बिहार की महिलाओं का सम्मान है. उन्होंने कहा कि बिहार में बालिकाओं को इंटरमीडिएट पास करने पर नीतीश सरकार 25 हजार की राशि देती है और साथ ही स्नातक करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है.
यह भी पढ़ें-