पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, " बिहार में शराबबंदी का खेल कर नादान लोगों को साजिशन फंसाया जाता है ताकि सत्ता के खिलाफ कोई बोले तो शराब तस्कर बना कर जेल में डाल दिया जाए. पूरे बिहार में शराब माफिया के साथ काम कर अपने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए पैसा बटोर रहे नीतीश कुमार जी, पीएम बनने का सपना देख रहे हैं साहब."
बता दें कि यह पहली बार नहीं एनडीए में होते हुए और अब एनडीए से अलग होने के बाद भी चिराग लंबे समय से नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. चिराग ने कल बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सात निश्चय कार्यक्रम में जितना भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ उसकी जांच होगी. ये घोटाला चाहे अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने किया हो, एलजेपी की सरकार बनते ही सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
चिराग ने कहा था, “जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो युवाओं को पलायन पर मजबूर कर दे क्या उसे मुख्यमंत्री बने रहने का हक है?” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे ‘नीतीश मुक्त सरकार’ के लिए वोट करें. बता दें कि चिराग ने सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच की बात अपनी पार्टी के घोषणापत्र में भी की है.