पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से रोहतास के एक चुनावी सभा में सवर्णों को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. सत्ता पक्ष के नेता जमकर उनपर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बचावनेता प्रतिपक्ष के के लिए उतरे हैं और कहा कि आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है कि आरजेडी A to Z की पार्टी है. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. हमारा यूएसपी है बेरोजगारी, भुखमरी, बदहाली दूर करना. गरीबों, नौजवानों, किसानों के हक की बात करना. गरीबों की लड़ाई लड़ना और यही तेजस्वी कह रहे हैं. उनकी बात को गलत एंगल देने की कोशिश ना करें.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के जनता के दिलो में राज करने लगें हैं. ऐसे में बहुत लोग तेजस्वी के खिलाफ प्रोपगंडा चला रहे हैं. तरह-तरह के साजिश और षड्यंत्र में लगे हुए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री के कुर्सी में मात्र 15 दिनों का फासला है. जैसे-जैसे ये दिन निकट आएगा, हमारे विरोधी और भी कई तरह के अफवाह फैलाएंगे. लेकिन उसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, जय तेजस्वी तय तेजस्वी ये बिहार की जनता का नारा है.
वहीं, सत्ताधारी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष रोजगार, भुखमरी, 60 घोटाले, उद्घाटन से पहले पुल पुलिया क्यों बह गया, मुजफ्फरपुर में बालिकाओं के अस्मत क्यों लूट ली गई इसपर पहले जवाब दे. तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता बिहार की जनता ने साफ कर दिया है. अपना फैसला भी लॉक कर लिया है. अब हमारे विरोधी उस लॉक को तोड़ नहीं सकते. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव परिणाम का दिन नजदीक आएगा हमारे विरोधियों का मानसिक संतुलन बिगड़ेगा. सभी विरोधी 10 तारीख के बाद कांके में इलाज कराने जाएंगे.