Bihar Polls: चिराग ने कहा- सरकार बनी तो CM के गुड बुक वाले अधिकारियों से लिया जायेगा हिसाब
राजापाकर के चुनावी सभा करने पहुंचे चिराग पासवान ने मंच से एलान किया कि नीतीश सरकार के बेलगाम अधिकारी भी उनके निशाने पर हैं. अगर उनकी सरकार बनी तो नीतीश के गुड बुक वाले अधिकारियों को भी वो जेल भेजेंगे.
वैशाली: चुनाव के प्रचार के दौरान एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिख रहे हैं. चुनावी सभाओं में चिराग कभी नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं, तो कभी उन्हें जेल भेजने की बात कहते दिख रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को वैशाली के राजापाकर के चुनावी सभा करने पहुंचे चिराग पासवान ने मंच से एलान किया कि नीतीश सरकार के बेलगाम अधिकारी भी उनके निशाने पर हैं. अगर उनकी सरकार बनी तो नीतीश के गुड बुक वाले अधिकारियों को भी वो जेल भेजेंगे.
राजापाकर में अपने बहनोई धनंजय कुमार के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे चिराग पासवान ने मंच से कहा कि नीतीश कुमार से बात करने की कोशिशों के दौरान नीतीश के अधिकारी उनको तवज्जो नहीं देते थे. उन्होंने बताया कि जब मेरे कार्यालय से इन अधिकारियों को फोन जाता था तो यह कहते थे कि भैया, अभी साहब आराम कर रहे हैं, अभी साहब खाना खा रहे हैं, अभी साहब छुट्टी में हैं. ऐसे में जो अधिकारी आप लोगों का काम नहीं करता उस अधिकारी को रहना चाहिए क्या?
चिराग ने कहा कि इसलिए जब मेरी सरकार आएगी तो उन अधिकारियों का भी हिसाब किया जाएगा. अगली एलजेपी की सरकार में हर वह अधिकारी से जवाब लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: आरसीपी सिंह की सभा में हंगामा, लोगों ने जमकर की मारपीट, 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के लगाए नारे बिहार चुनाव में फिर लगा राम मंदिर का तड़का, गिरिराज सिंह ने मंदिर के तहस-नहस होने का बताया डर