पटना: बीजेपी ने उन तमाम चर्चों पर विराम लगाने की कोशिशें शुरु कर दी हैं, जिनमें एलजेपी को बीजेपी की बी टीम बताई जा रही थी. बीजेपी ने अपने उन  9  नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है जो लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी से निकाले गये नेताओं में पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, राजेंद्र सिंह से लेकर और भी कई कद्दावर नेता शामिल हैं.


पार्टी ने इनको किया निष्कासित


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पत्र जारी कर इनके नामों की घोषणा की है, पत्र के अनुसार पार्टी ने रामेश्वर चौरसिया, राजेंद्र सिंह, डॉ उषा विद्यार्थी, विधायक रवीन्द्र यादव, अनिल कुमार, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अजय प्रताप और मृणाल शेखर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के पत्र में लिखा है कि ये सभी लोग एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पार्टी और एनडीए की छवि धूमिल हो रही है. लिहाजा उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया है.