पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. सीएम नीतीश ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, " जिन्हें सबकुछ विरासत में हासिल हुआ उन्हें कर्मवीरों के तप के बारे में क्या पता. हमने तो अपना सर्वस्व बिहार की इस पावन धरती के लिये समर्पित कर दिया है. सेवा करना ही मेरा धर्म है."


सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा, " विकास, सुशासन और बिहार की समृद्धि के लिए हमने काम किया है और आगे भी ये जारी रहेगा. बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प हमारा है और यह संकल्प निश्चित तौर पर हम पूरा करेंगे. बिहार उद्यमी राज्य बनेगा. बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुशासन से ही बिहार आत्मनिर्भर होगा."





मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर थे. पीएम मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने एक सभा में कहा था, " बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर को पुरानी बातें इसलिए याद रखनी हैं, क्योंकि बिहार के कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बिहार के लोगों ने कड़ी तपस्या की है. बहुत लंबी यात्रा तय की है. वो लोग जंगलराज की पहचान थे, उनको जैसे ही लालटेन का वो अंधेरा दिखेगा उनके हौंसले बुलंद हो जाएंगे, वे अंधेरे के इंतेजार में हैं."


पीएम मोदी ने कहा कि था कि हम जो बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देख रहे हैं उसका आधार सुशासन है. बिना सुशासन के बिहार का आत्मनिर्भर बनना असंभव है. गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण के 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.



यह भी पढ़ें- 


जीतनराम मांझी का दावा- दो-तीन दिन पहले हो गई थी रामविलास पासवान की मौत, न्यायिक जांच की मांग की

Bihar Election: RJD ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- PM के पीछे छुपने की क्यों पड़ रही है जरूरत?