Bihar Polls: CM नीतीश ने किया मतदान, तेजस्वी यादव ने भी मां राबड़ी देवी के साथ डाला वोट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा के सरकारी स्कूल में स्थित बूथ मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने जनता से अपील की, कि सभी वोटिंग बूथों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. ऐसे में सूबे के मुखिया सीएम नीतीश कुमार भी मतदान किया. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा के सरकारी स्कूल में स्थित बूथ मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने जनता से अपील की, कि सभी वोटिंग बूथों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
फोटो साभार (ANI)इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज ग्रांउड में मतदान किया. मतदान करने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें. परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे हैं. उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सवाल पूछा है कि वे बिहारवासियों से विगत 6 वर्षों में किए गए वादों को भूले नहीं होंगे एवं उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने आगे पूछा है कि आखिर क्यों बिहारवासी कमाई, दवाई, पढ़ाई के लिए पलायन करते हैं.
मतदान करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है और बिहार को बदलाव चाहिए. बता दें कि बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग कुल 94 सीटों पर हो रही है. कोरोना को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election 2020: बिहार में सीएम पद के पांच दावेदार, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? Bihar Polls: सुशील मोदी ने दिया नारा- 'नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा, फिर आएंगे नीतीश बाबू दोबारा'