नालंदा: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने पार्टी के बागी विधायक को चेतावनी दी है. अपने गृह जिला नालंदा में चुनावी सभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के बागी नेता और राजगीर के निवर्तमान विधायक को मंच पर से ही चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के बाद उन्हें वहीं जाना पड़ेगा जहां वो पैदा हुए थे, क्योंकि जनता उन्हें नालंदा में टिकने नहीं देगी.


जनसभा संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कौशल किशोर यहीं के हैं और उन्हें पता है अपने क्षेत्र के बारे में और ये कहीं बाहर से नहीं आए हैं. ये आप ही के भाई-बन्धु हैं. मैंने आपके क्षेत्र में क्या काम किया है, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है. सब कुछ आपके सामने है. हमारा सात निश्चय यहां की जनता जानती है और जो काम बचा है, आपके क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी कौशल किशोर पूरा करेंगे.


इसी दौरान नीतीश कुमार ने राजगीर के वर्तमान विधायक रवि ज्योती को घेरते हुए कहा कि उन्हें सब पता था कि इस बार उनकी जगह पर किसी और को मौका दिया जाएगा, मगर वो कहीं और चले गए. लेकिन इस बार चुनाव के बाद उन्हें जाना पड़ेगा जहां वो पैदा हुए हैं, क्योंकि यहां की जनता उन्हें टिकने नहीं देगी. दरअसल, राजगीर के वर्तमान विधायक रवि ज्योती इस बार टिकट नहीं मिलने से खफा होकर कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हीं के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सीएम नीतीश ने उनपर हमला बोला है.