Bihar Polls: वर्चुअल के बाद आज से CM नीतीश एक्चुअल रैलियों का करेंगे आगाज, इन जगहों पर होगी रैली
नीतीश कुमार आज 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दो दिन वर्चुअली रैलियां करने के बाद नीतीश कुमार आज से अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पटना: कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने इसबार सभी पार्टियों से वर्चुअल रैली पर ज्यादा फोकस करने की बात कही है. लेकिन चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद से सभी पार्टियां वर्चुअल के साथ ही एक्चुअल रैली करने में जुट गई है. इसी क्रम में सूबे के मुखिया और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज से एक्चुअल रैली का आगाज करेंगे.
आज 4 जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि नीतीश कुमार आज 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दो दिन वर्चुअली रैलियां करने के बाद नीतीश कुमार आज से अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बुधवार को वे बांका, भागलपुर, मुंगेर और पटना जिले में चुनावी रैलियां करेंगे.
यह नेता भी रहेंगे मौजूद
सीएम नीतीश के साथ पहले दो दिन महादलित नेता और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी हेलीकॉप्टर से साथ में उड़ेंगे. सीएम नीतीश 15 अक्टूबर को जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और पटना में चुनावी सभा में मतदाताओं को लुभाएंगे.
आज की रैलियों का शेड्यूल-
1. आज की पहली रैली सीएम नीतीश सुबह 11.30 बजे बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के बलुआ टीकर मैदान में करेंगे.
2. दूसरी रैली दोपहर 12.40 बजे भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के देवी प्रसाद महतो हाईस्कूल मैदान में करेंगे.
3. तीसरी रैली दोपहर 1.50 बजे मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के आर.एस.के मैदान में करेंगे.
4. चौथी और आखिरी रैली दोपहर 3.05 बजे पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवारी डीह, प्रखण्ड कार्यालय के सामने करेंगे.