रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बुढ़बल में चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने काराकाट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर राज के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
दोनों पार्टियों के लिए परिवार है सर्वोपरि
चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों के लिए परिवार ही सर्वोपरि है. इनके लिए राज्य और राष्ट्र बाद में आता है. जबकि भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों के लिए राष्ट्र और राज्य सर्वोपरि है.
आरजेडी पर जमकर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग कहते हैं, "मेरा वैभव अमर रहे मां, तुम दो-चार दिन रहो न रहो." वहीं भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों का मानना है कि "तेरा वैभव अमर रहे मां, मैं दिन चार रहूं न रहूं". वहीं, उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पशुओं तक का राशन खा गए, वह गरीब जनता को क्या राशन दे सकते हैं? राजद की सरकार ने तो बिहार के नौजवानों के सामने पहचान की संकट खड़ी कर दी थी.