Bihar Polls: चुनावी सभा में डिप्टी CM भूल गए HAM का चुनाव चिन्ह, फिर मंच पर ही किया ये काम
भाजपा नेता एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे थे. मगर हैरत तब हुई जब डिप्टी सीएम पूर्णिया के कस्बा विधानसभा से एनडीए समर्थित हम उम्मीदवार राजेंद्र यादव से मंच पर ही उनका चुनाव चिन्ह पूछने लगे.
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए घटक दल के नेता एक-दूसरे के पार्टी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ताकि चुनाव में एनडीए की जीत हो सके. लेकिन जब भरी सभा में गठबंधन के नेता घटक दल का चुनाव चिन्ह भूल जाए तो सवाल उठना लाजमी है. दरसअल, बिहार के डिप्टी सीएम सुशिल मोदी और शाहनवाज हुसैन पूर्णिया में चुनावी सभा करने पहुंचे थे.
भरी सभा में पूछने लगे चुनाव चिन्ह
इस सभा में भाजपा नेता एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे थे. मगर हैरत तब हुई जब डिप्टी सीएम पूर्णिया के कस्बा विधानसभा से एनडीए समर्थित हम उम्मीदवार राजेंद्र यादव के पक्ष में वोट मांगने के लिए भरी सभा में मंच ही उनसे उनका चुनाव चिन्ह पूछने लगे. इसके बाद बीच सभा में राजेन्द्र यादव ने जब उन्हें अपना चुनाव चिन्ह बताया तब जाकर सुशील मोदी वोट की अपील करते नजर आए.
क्या ये मजबूत गठबंधन है?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपको आपके ही घटक दल का चुनाव चिन्ह नहीं पता है? क्या बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी एनडीए के घटक दल के चुनाव चिन्ह से वाकिफ नहीं है या फिर हम जदयू का करीबी है, इसलिए भाजपा नेताओं को उनमें खासी दिलचस्पी नहीं है?