Bihar Polls: डिप्टी CM सुशील मोदी ने चिराग पर साधा निशाना, कहा- एक भी सीट नहीं ला पाएगी LJP
सुशील मोदी ने कहा चिराग जो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, उन्हें चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने रविवार को ABP के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' के दौरान फिर एक बार एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने चिराग उस बयान पर हमला बोला है जिसमें उन्होंने यह कहा था कि चुनाव के बाद बीजेपी-एलजेपी सरकार बनाएगी. सुशील मोदी ने कहा चिराग जो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, उन्हें चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
पीएम मोदी का टिप्पणी करना जरूरी नहीं
वहीं, पीएम मोदी द्वारा चिराग को लेकर स्टैंड क्लियर नहीं करने के संबंध में सुशील मोदी ने कहा गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य शीर्ष नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. यह जरूरी नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी हर छोटी बड़ी पार्टियों पर टिपण्णी करें.
पहले भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एनडीए से किनारा कर चुके एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने चिराग को वोटकटवा बताया था, जिसपर चिराग ने आपत्ति जताते हुए सभी नेताओं को शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर करें.