कैमूर: बिहार विधानसभा चुनावी के मद्देनजर आयोजित चुनावी सभा में शामिल होने के लिए सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी शुक्रवार को कैमूर पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करने के साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने जनता को आगाह किया कि वो सोच-समझ कर मतदान करें. उनकी गलती जंगलराज वापस ला सकती है.
कोरोना काल में बढ़ाया गया शिक्षकों का वेतन
सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी के राज में शिक्षकों को 15 सौ रुपए मिलते थे. लेकिन आज नियोजित शिक्षकों के वेतन में कोरोना काल होने के बावजूद 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. कई कर्मचारियों का वेतन रुका है, लेकिन हम लोगों ने शिक्षकों का वेतन नहीं रोका, क्योंकि शिक्षक भूखे रहेंगे तो बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाएगी.
जगदानंद सिंह पर लगाया काम नहीं करने का आरोप
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद प्रदेश अध्यक्ष पहले बिहार के जल संसाधन मंत्री हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने बाबू जगजीवन राम का सपना दुर्गावती जलाशय परियोजना जो 50 सालों से अधूरा पड़ा था उसको पूरा नहीं किया. जब 2011 में हमारी सरकार आई तो हमने फंड रिलीज कर उसे बनवाने का काम किया.
जनता से की सोच समझ कर वोट करने की अपील
सुशील मोदी ने जनता से कहा कि अब आपको तय करना है कि 15 सालों में हमने ज्यादा काम किया या फिर पिछली सरकार ने. बहुत मुश्किल से जंगलराज को खत्म किया गया है. आपकी छोटी सी गलती जंगलराज को फिर वापस ला सकती है. इसलिए मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि जंगलराज को वापस मत आने दीजिए. मैं आपसे वोट की भीख मांग रहा हूं. इतना वोट दीजिए की हमारा प्रत्याशी जीत जाए. जात-पात के नाम पर वोट मत कीजिए.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: LJP सूत्रों का दावा- पीएम के मसले को लेकर बैकफुट पर नहीं आएगी पार्टी, करती रहेगी समर्थन
कांग्रेस बिहार चुनाव से पहले ‘भारत को बांटो के हथकंडे’ पर वापस आई: जेपी नड्डा