(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Polls: तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा के दौरान गिरा मंच, समर्थकों का उत्साह पड़ा महंगा
मंच गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. आननफानन घायल लोगों की मरहम पट्टी की गई. बता दें कि जब मंच गिरा तब चंद्रिका राय भी मंच पर मौजूद थे.
वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में बिहार के सोनपुर में चुनावी सभा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, सोनपुर में लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा के दौरान मंच ही गिर गया. हालांकि, इस हादसे में किसी भी नेता काे गंभीर चोट नहीं आई है.
समर्थकों की भीड़ के वजह से हुआ हादसा
इधर, मंच गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. आननफानन घायल लोगों की मरहम पट्टी की गई. बता दें कि जब मंच गिरा तब चंद्रिका राय भी मंच पर मौजूद थे. मिली जानकारी अनुसार मंच पर मौजूद नेताओं को माला पहनाने के लिए समर्थकों की भीड़ मंच पर चढ़ गई, मंच लोगों का भार नहीं सह सका और चंद सेकेंडों में धराशायी हो गया. मालूम हो कि सोनपुर की परसा विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका राय जदयू प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
राजीव प्रताप रुडी की भाषण के दौरान गिरा मंच
इसी सीट से वो नामांकन के लिए गए थे. इस दौरान बढ़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. इसके बाद सोनपुर में ही चंद्रिका राय की एक चुनावी सभा थी. सभा के दौरान मंच पर चंद्रिका राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक और एनडीए के कई नेता मौजूद थे. राजीव प्रताप रुडी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उनके बाद चंद्रिका राय काे बोलना था.
कुछ लोगों को आई है चोट
इसी दौरान कई लोग मंच पर चढ़कर उन्हें माला पहनाने लगे. माला पहनाने की होड़ में एक साथ मंच पर इतने लोग चढ़ गए कि वह भरभरा कर गिर गया. मंच के साथ प्रत्याशी चंद्रिका राय और दूसरे नेता जमीन पर गिर पड़े. हालांकि इस दौरान किसी नेता को ज्यादा चोट नहीं आई. कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: तेजस्वी ने कहा- थक चुके हैं नीतीश कुमार, अब वो नहीं संभाल पा रहे बिहार Bihar Election: देवेंद्र फडणवीस ने RJD पर साधा निशाना, कहा- टिकट चाहिए तो पार्टी नेता के नाम करनी पड़ेगी जमीन