समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया. प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. इसी क्रम में समस्तीपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहीन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन माइक की खराबी और मंच पर बदइंतजामी के कारण जनसभा को वह संबोधित नहीं कर पाए.
मंच की कुव्यवस्था और माइक की खराबी के कारण तेजस्वी यादव अपने आप को संभाल नहीं पाए और वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं पर आक्रोशित हो गए. उन्होंने मंच पर उपस्थित समस्तीपुर आरजेडी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार भी लगाई. इधर, तेजस्वी यादव के जनसभा में पहुंचने के बाद भी, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन मंच पर नहीं मौजूद थे, ऐसे में इस बात से भी तेजस्वी नाराज हुए.
जब तेजस्वी यादव बिना भाषण दिए मंच से नीचे उतर गए तब समस्तीपुर के विधायक और राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन किसी तरह भागते हुए मंच पर पहुंचे लेकिन तेजस्वी से मंच पर मुलाकात नहीं कर पाए. इधर, तेजस्वी यादव को सुनने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे लोग संबोधन नहीं सुन पाने से नाराज दिखे. बताते चलें कि जिस जगह इस जनसभा का आयोजन किया गया था, वह राष्ट्रीय जनता दल का एक मजबूत वोट बैंक भी माना जाता है और यह इलाका यादव बहुल है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव : बिहार के नाम प्रधानमंत्री मोदी का खत, कहा- मुझे नीतीश सरकार की है जरुरत
बिहार चुनाव: जानें तीसरे चरण के चुनाव में आरजेडी के किन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर