बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उम्मीदवारी कंफर्म होने के बाद मंजू वर्मा चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं. मंजू जनता को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं. कुछ दिन पहले वो महिला वोटर्स को रिझाने के लिए उनके साथ मिलकर धान की दमाही करते नजर आ रही थीं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.


वायरल वीडियो में मंजू वर्मा खुलेआम एक खास वर्ग के लोगों को कुकर्मी कहती नजर आ रही हैं. इधर, दोनों ही वायरल  वीडियो को लेकर बेगूसराय में पक्ष-प्रतिपक्ष के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. सभी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.


वायरल वीडियो में मंजू वर्मा ने खुद को आरोप मुक्त बताते हुए कह रही हैं कि अगर भविष्य में भी सीबीआई की ओर से उन्हें आरोपी करार दिया जाता है, तो वह अपने राजनीतिक जीवन से इस्तीफा दे देंगी.


मालूम हो कि मंजू वर्मा के पति मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के आरोपी रह चुके हैं. वहीं जब इस मामले को लेकर मंजू वर्मा के पैतृक आवास पर छापेमारी की गई थी तो प्रतिबंधित कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में मंजू वर्मा और उनके प्रति चंद्रशेखर वर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. हालांकि मंजू वर्मा के अनुसार उक्त मामले में दोनों पति-पत्नी को आरोप मुक्त कर दिया गया है.