मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बिहार के मोतिहारी जिले से सटे सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सील कर दिया है. बता दें कि सिकरहना क्षेत्र से जुड़े सीमावर्ती क्षेत्र के बलुआ-गुआबारी, महंगुआ-औरैया, कुंडवाचैनपुर-महुलिया गांव के नजदीक इंडोनेपाल सीमा को गुआबारी और कुंडवाचैनपुर कैम्प के सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बांस बल्ले से घेर कर सील कर दिया है.


चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मोतिहारी जिले में आगामी 7 नवम्बर को 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना तय है. इसको लेकर फिलहाल भारत-नेपाल की सीमा के अंदर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, सीमा पर मौजूद जवानों द्वारा आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.


मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है. 7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों के नेता शाम 5 बजे तक राजनीतिक रैलियां और सभाएं की. अब किसी भी तरह की चुनावी सभा, रैली, जुलूस या अन्य जनसभा करने की सरकारी इजाजत नहीं मिलेगी.


 यह भी पढ़ें - 


बिहार चुनाव : बिहार के नाम प्रधानमंत्री मोदी का खत, कहा- मुझे नीतीश सरकार की है जरुरत


बिहार चुनाव: जानें तीसरे चरण के चुनाव में आरजेडी के किन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर