Bihar Polls: JDU प्रत्याशी के समर्थक निजी गाड़ी से वोटरों को पहुंचा रहे बूथ, सवाल पूछने पर कही यह बात
मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के समर्थक निजी वाहनों से मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचा रहे हैं.
![Bihar Polls: JDU प्रत्याशी के समर्थक निजी गाड़ी से वोटरों को पहुंचा रहे बूथ, सवाल पूछने पर कही यह बात Bihar Polls: JDU candidate's supporters were sending booths to voters by private car, said this when asked questions ann Bihar Polls: JDU प्रत्याशी के समर्थक निजी गाड़ी से वोटरों को पहुंचा रहे बूथ, सवाल पूछने पर कही यह बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/28223355/Screenshot_2020-10-28-16-53-23-633_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंगेर: जिले के तीन विधानसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू मतदान में वोटर बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच यह खबर आ रही है कि मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के समर्थक निजी वाहनों से मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचा रहे हैं.
मंत्री शैलेश कुमार के समर्थक चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी करते हुए प्राथमिक विद्यालय इनरवाटांड़ के बूथ संख्या- 88 और 89 पर निजी वाहनों से मतदाताओं को लाने-ले जाने का काम कर रहे हैं. जब इस संदर्भ में वाहन के चालक से पूछा गया तो उसने कहा तीर छाप की तरफ से मतदाताओं को लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है.
इस संबंध में में जब वाहन मालिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा धरहरा बीडीओ प्रभात रंजन के कहने पर बिना अनुमति के वाहन चलवा रहे हैं. इधर, वाहन पर सवार महिला मतदाताओं की मानें तो सरकार ने गाड़ी दी है, इसलिए सरकार को वोट करेंगे. वहीं, इस मामले में जब धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन से पूछा गया तो उन्होंने सारी बातों को सिरे से खारिज किया और कहा मैंने किसी वाहन चालन का परमिशन नहीं दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)