पटना: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद आज जेडीयू ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जेडीयू ने 115 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. हालांकि जेडीयू की ओर से जारी की गई इस सूची में हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं हैं.
जबकि, जेडीयू ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के बाद चर्चा में आईं मंजू वर्मा को चेरिया बरियारपुर से टिकट दिया है. वहीं, तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.