कैमूर: कैमूर के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से जदयू के बागी नेता प्रमोद पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और जनता को अपने पक्ष में करने के लिए इनदिनों कई गांव का कर दौरा रहे हैं. प्रमोद पटेल जनता को आश्वासन दे रहे हैं कि इस बार अगर वो जीतते हैं तो किसानों पर उनका विशेष फोकस रहेगा. बता दें कि प्रमोद पटेल पहले जदयू के जिलाध्यक्ष रहे हैं, लेकिन जब उन्हें जदयू से टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में कूद पड़े और भभुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
जनता देख चुकी है मेरा काम
जनसंपर्क के दौरान प्रमोद पटेल लोगों के अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य याद दिला रहे हैं. साथ ही इस बार किसानों पर विशेष फोकस रखने की बात कह रहे हैं. प्रमोद पटेल ने कहा, " विधायक बनने के बाद मैंने 10 सालों में क्या विकास किया है, यह जनता को दिख रहा है. जनता को अगर लगता है कि मैंने उनके लिए काम किया है या उनके भरोसे पर खरा उतरा हूं तो मुझे एक और बार मौका देगी. अगर उन्हें लगता है कि मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट नहीं देगी, जनता मालिक है."
किसानों पर होगा विशेष फोकस
उन्होंने कहा कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, मैं यही कह रहा हूं कि आप विकास के नाम पर वोट दीजिए, जिसने भी आपके बीच विकास किया है, आप उसे जिताने का काम कीजिए. देखा जाए तो सड़क, पानी, बिजली के क्षेत्र में काम तो हुआ ही है लेकिन कैमूर जिला कृषि प्रधान है. इस बार अगर जनता मुझे मौका देती है तो मैं किसानों के विकास के लिए काम करूंगा.