Bihar Polls: जेडीयू बोली- एग्ज़िट पोल में यकीन नहीं, जनादेश का करेंगे सम्मान
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल और देश के तमाम चैनल्स के एग्जिट पोल बिहार चुनाव का जो संकेत दे रहे हैं, उससे तो महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है लेकिन 10 नवंबर को ईवीएम खुलने का इंतजार रहेगा.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. ऐसे में उनके प्रतिद्वंदवी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कहा है कि वो एग्ज़िट पोल में यकीन नहीं करती. जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि 10 तारीख को 1-2 बजे तक सब सामने आ जाएगा.
अजय आलोक ने कहा, मैं किसी सर्वे, एग्ज़िट पोल और ऑपिनियन पोल में यकीन नहीं रखता. 2010 और 2015 के एग्ज़िट पोल में भी हमें हरा दिया गया था और नतीजा आप सबके सामने है. 10 तारीख होने दीजिए, 1-2 बजे तक सब सामने आ जाएगा. जनादेश का सब सम्मान करेंगे चाहे हम हों या वो.
बता दें कि एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल और देश के तमाम चैनल्स के एग्जिट पोल बिहार चुनाव का जो संकेत दे रहे हैं, उससे तो महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है लेकिन 10 नवंबर को ईवीएम खुलने का इंतजार रहेगा. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के साथ-साथ पोल्स ऑफ पोल यानी अभी तक आए सभी एग्जिट पोल तेजस्वी की आमद और नीतीश की छुट्टी के संकेत दे रहे हैं.
एबीपी न्यूज-सी वोटर
एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 104-128 सीटें और विपक्षी महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं. इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी-सी वोटर ने एनडीए को 37.7 प्रतिशत, महागठबंधन को 36.3 प्रतिशत और अन्य को 26 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है. उल्लेखनीय है कि बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: मनोज तिवारी बोले- एग्ज़िट पोल में कांटे की टक्कर, लेकिन बन सकती है NDA की सरकार