बिहार चुनाव: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- लालू की पार्टी आई तो विकास के कटोरे में छेद हो जाएगा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'ये लोग चले थे चरवाहा यूनिवर्सिटी बनाने, ये चरवाहा यूनिवर्सिटी बनते-बनते चारागाह बना दिया, चारागाह बनाते-बनाते चारा घोटाला कर दिया.'
पटना: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विकास के विपक्ष के वादे पर तंज करते हुए कहा कि RJD का अराजक चरित्र अभी भी नहीं बदला है, ऐसे में लालू प्रसाद की पार्टी आ गई तब विकास के कटोरे में छेद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें हाईवे चाहिए या अपहरण, उन्हें सुशासन चाहिए या कुशासन.
बीजेपी अध्यक्ष ने मंगलवार को मधुबनी के राजनगर और पूर्वी चंपारण में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. यहां नड्डा ने कहा, "कुछ लोग बदलाव की बात करते हैं. मैं पूछता हूं कि क्या आरजेडी बदला है? आरडेजी आज भी वहीं है, उसका चरित्र अराजक है. वे नहीं बदले और बदलाव की बात करते हैं." तेजस्वी यादव की नौकरी के वादे पर चुटकी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आजकल आरजेडी के नेता कहते हैं कि वो 10 लाख नौकरियां देंगे लेकिन उनके माताजी और पिताजी ने तो 10 लाख से ज्यादा लोगों को बिहार से पलायन करा दिया था.
"चारागाह बनाते-बनाते चारा घोटाला कर दिया." बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेजी पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग चले थे चरवाहा यूनिवर्सिटी बनाने, ये चरवाहा यूनिवर्सिटी बनते-बनते चारागाह बना दिया, चारागाह बनाते-बनाते चारा घोटाला कर दिया. ये है इनका रिपोर्ट कार्ड." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास के नित नए आयामों को छू रहा है और अब यह बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें हाईवे चाहिए या अपहरण, उन्हें सुशासन चाहिए या कुशासन.
नड्डा ने कहा, "जिन्होंने बिहार में अराजकता फैलाई थी, प्रदेश में अपहरण उद्योग चलाया, लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया.....वे क्या बिहार का विकास करेंगे? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया था और 1.25 लाख करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए, साथ ही 40 हजार करोड़ रुपये भी बिहार के विकास के लिए दिए."
चिराग पासवान पर भी साधा निशाना एलजेपी नेता चिराग पासवान पर परोक्ष निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि चुनाव के वक्त कुछ लोग साजिश कर रहे रहे हैं और वोट को बांटना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध एकजुट है और हमें ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है. उन्होंने कहा, "वे एक तरफ तो नीतीश् कुमार को भलाबुरा कहते हैं और दूसरी तरफ मोदीजी की तारीफ करते हैं. हमें याद रखना है कि एनडीए एक है. भाजपा, जदयू, वीआईपी और हम पार्टी... यही एनडीए है."
"राहुल गांधी पाकिस्तान की ढपली बजा रहे हैं" कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए दुनिया ने मोदी जी की तारीफ की है लेकिन राहुल गांधी पाकिस्तान की ढपली बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में कहते हैं कि मोदी सरकार को बदलने की जरूरत है जबकि शशि थरूर लाहौर के मंच से भारत की निंदा करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "पहले समाज को बांटकर चुनाव लड़े जाते थे. लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीतिक संस्कृति बदल डाली. अब जो कोई भी चुनाव लड़ता है, उसे ये बताना पड़ता है कि उसने पहले क्या काम किए हैं और आगे क्या करने वाला है."
ये भी पढ़ें- बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग, दूसरे चरण के लिए PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे 5 रैलियां बिहार चुनाव : वायरल वीडियो पर चिराग की सफाई,नीतीश कुमार के इशारे पर विडियो वायरल का लगाया आरोप