Bihar Polls: कन्हैया कुमार ने NDA पर कसा तंज, कहा- ' नड्डा चिराग जलाकर नीतीश जी के लिए खोद रहे गड्ढा'
कन्हैया ने एनडीए में टूट पर तंज कसते हुए कहा कि कितनी चालाकी से 'नड्डा' चिराग जलाकर नीतीश जी के लिए गड्ढा खोद रहे हैं. अब समझ में नहीं आ रहा इंजन एक है या दो.
कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में सीपीआई के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार रविवार को महागठबंधन प्रत्याशी तौकीर आलम के पक्ष में जनसभा कटिहार के प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर थाना मैदान में जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
कन्हैया कुमार ने कहा, " यह केवल चुनाव नहीं है, यह लूट और झूठ की सरकार को बदलने का जनांदोलन है. यह बात नीतीश कुमार समझ चुके हैं. इसलिए वो गाना गा रहे हैं, ' क्या से क्या हो गया, भाजपा तेरे प्यार में.' नीतीश जी ने ही कहा था कि BJP का मतलब 'बड़का झूठा पार्टी' मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा से मिलेंगे नहीं. लेकिन भाजपा में मिल गए तो बेचारे अपने आप मिल मिट्टी में गये हैं."
वहीं, कन्हैया ने एनडीए में टूट पर तंज कसते हुए कहा, " कितनी चालाकी से 'नड्डा' चिराग जलाकर नीतीश जी के लिए गड्ढा खोद रहे हैं. अब समझ में नहीं आ रहा इंजन एक है या दो. खैर इंजन एक हो या दो पर इतना तय हो गया है कि एक ड्राइवर और खलासी दो है. दोनों खलासी कह रहा हटो इंजन पर हम बैठेंगे."
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. अब दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें-
नेताओं के नफरत भरे भाषण, व्यक्तिगत टिप्पणियां स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं: राजनाथ सिंह बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा बने चुनावी ज्योतिष, जानिए- खुद की बजाय किस नए गठबंधन की बना रहे हैं सरकार