पटना: सूबे में चल रही 'प्याज पॉलिटिक्स' के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी प्याज की कीमतों को लेकर सूबे की सरकार पर हमला बोला है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव ने ट्वीट कर बिहार की डबल इंजन सरकार को जुमलेबाज बताते हुए कहा है कि यह सरकार क्या खाक बिहार को आत्मनिर्भर बनाएगी.


लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि प्याज का भाव 100 रुपये किलो हो गया है. तेल का भाव शतक लगाने वाला है, बेरोजगारी दर अर्धशतक के पास पहुंच चुका है. बढ़ा रही महंगाई, छीन रही रोजगार, ये जुमलों की डबल इंजन सरकार, क्या खाक बनाएगी आत्म-निर्भर बिहार.





बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. प्याज ने शतक लगा दिया है. बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है. डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती.





बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और बीजेपी को प्याज की कीमतों में को लेकर घेर चुके हैं. सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मीडियाकर्मियों के सामने उन्होंने प्याज की माला लेकर कहा था कि बीजेपी के लोग भी पहले प्याज की माला लेकर घूमते थे. अब प्याज सौ रुपये किलो हो गया है, तो प्याज की माला किसको पहनाया जाए?


उन्होंने कहा था कि वे नीतीश जी को ढूंढ रहे हैं. उन्होंने पूछा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह में दही क्यों जमी है? उनको दिख रहा है कि उनकी कुर्सी जा रही है. नीतीश कुमार जी ने परंपरा बना दिया है कि बिहार में कोई भी काम बिना चढ़ावा के नहीं होगा. ब्लॉक से लेकर हर जगह भ्रष्टाचार है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Polls: युवा चिराग ने युवाओं को सौंपा LJP के चुनाव प्रचार का जिम्मा, फ्लैशमॉब से वोटर्स को लुभाने का प्रयास

Bihar Polls: प्याज की कीमतों को लेकर तेजस्वी ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'अब महंगाई बन गई है भौजाई'