हाजीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन जारी है. इसी क्रम में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए आज सुबह 11 बजे हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले मंगलवार को तेजस्वी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.

आरजेडी बदलाव के दृढ़ संकल्पित है


उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'आप सबों के प्रेम, सहयोग, समर्थन, विश्वास और आशीर्वाद के साथ कल सुबह 11 बजे नामांकन करूँगा. बिहार के बेरोजगार युवा, किसान, शिक्षक, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी और गरीब बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित है.






तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन


मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष के पहले कल पूर्व मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर सीट के लिए रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में नामनाकांन किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे. बता दें कि तेज प्रताप फिलहाल महुआ से विधायक हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है.


यह भी पढें- 



Bihar Election: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा के चुनाव लड़ने को लेकर आई ये खबर, कांग्रेस ने इस सीट से बनाया प्रत्याशी


कोरोना वायरसः बिहार में 1.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 961 की मौत