Bihar Polls: LJP नेता ने की तेजस्वी के खिलाफ ST/SC के तर्ज पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, कही ये बात
एलजेपी नेता राकेश रौशन ने कहा कि किसी भी जाति के खिलाफ इस तरह का बयान देने से उनमें आक्रोश होना तय है. चुनाव का माहौल है, हम नहीं चाहते हैं कि लोगों के बीच इस तरीके का माहौल बने.
हाजीपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से सवर्णों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत जारी है. सत्ता पक्ष की ओर से बयान की लगतार आलोचना के बाद अब एलजेपी नेता ने इस मामले में तेजस्वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मिली जानकारी अनुसार राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एलजेपी के राजपूत प्रत्याशी राकेश रौशन ने तेजस्वी के खिलाफ एसटी/एससी के तर्ज पर मुकदम दर्ज किए जाने की मांग की है.
एलजेपी नेता राकेश रौशन ने कहा कि किसी भी जाति के खिलाफ इस तरह का बयान देने से उनमें आक्रोश होना तय है. चुनाव का माहौल है, हम नहीं चाहते हैं कि लोगों के बीच इस तरीके का माहौल बने. अगर एससी/एसटी वर्ग पर यह बयान दिया गया होता तो सरकार और चुनाव आयोग कार्रवाई करती. तेजस्वी यादव को उसी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि किसी भी जाति, संप्रदाय के लोगों के साथ, उनकी भावनाओं के साथ आप खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. मेरी मांग है कि उनके(तेजस्वी यादव) के चुनाव कैम्पेन को रोक लगा देना चाहिए.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने रोहतास के एक विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान अगड़ी जाति के बारे में कहा था कि जब लालू जी का राज था, तब गरीब लोग बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलता था. उनके इसी बयान के बाद राजनीति गरमा गई है.